
Suicide in Bikaner : 26 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नाल थाने से मिली जानकारी के अनुसार नाल निवासी रतनसिंह ने आज दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। जांच अधिकारी अयूब खान ने बताया कि फांसी खेत में स्थित कीकर के पेड़ से लगाई है। आत्महत्या का कोई कारण अभी तक समझ नहीं आया है। वहीं परिजनों ने भी कोई बयान नहीं दिया है। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह करवाया जाएगा




