
अभी-अभी : बीकानेर में नर्सिंग छात्रा का सुसाइड केस : मोर्चरी के सामने धरना, पिता बोले- गिरफ्तारी के बाद लेंगे शव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग हॉस्पिटल की स्टूडेंट की सुसाइड के मामले में नया मोड आ गया है। सुसाइड करने वाली लड़की आयुष के पिता मुकेश चौधरी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में सुसाइड के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है। मृतका के परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के सामने धरना लगाया है। आयुष के पिता ने बताया कि जब तक इन दोनों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हम शव नहीं लेंगे। किसी भी स्थिति में पोस्टमार्टम करने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
इन दोनों की वजह से उठाया आत्मघाती कदम
उनका आरोप है कि आयुष के साथ पढऩे वाली चंदा और उनके गांव के लड़के नाहर सिंह के कारण बेटी को सुसाइड करना पड़ा। वो पिछले लंबे समय से इन दोनों के कारण ही परेशान हो रही थी। इसी कारण उसने कल फोन करके पहले बताया कि वो सुसाइड कर रही है। इसके बाद उसने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगा लिया। पुलिस ने सुसाइड के लिए प्रेरित करने के आरोप में चंदा और नार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


