[t4b-ticker]

सोमवार से खुलेगी सुहाग साडिज़,मिलेगी कई प्रकार की वैरायटी

बीकानेर। करीब दो माह के बाद खंजाची मार्केट स्थित सुहाग साडिज़ पर सोमवार से फिर रौनक लौटेगी। जिला प्रशासन की एडवाजरी के अनुसार सुहाग साडिज प्रतिष्ठान खुलेगा और यहां पहले की तरह कई प्रकार की वैरायटी महिलाओं व युवतियों के लिये उपलब्ध रहेगी। संचालक राजीव अरोड़ा ने बताया कि शहरवासियों के चहेते इस प्रतिष्ठान में डोरिया,सिन्थेटिक,सिफोन,जोरजेट,हैवी लहंगा,कॉटन,लहरिया व सूट की सभी प्रकार की रेंज उपलब्ध रहेगी।

Join Whatsapp