खेत में आग लगने से गन्ने की फसल जली, बिजली की लाइन टूटने से हादसा

खेत में आग लगने से गन्ने की फसल जली, बिजली की लाइन टूटने से हादसा

खेत में आग लगने से गन्ने की फसल जली, बिजली की लाइन टूटने से हादसा

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव उन्नीस एच में रविवार को बिजली की लाइन टूट कर गिरने से करीब आठ बीघा में गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। केसरीसिंहपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड और आसपास के इलाके के किसानों के टैंकरों ने करीब दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा गांव के दुलजिंद्र सिंह पुत्र रखपाल सिंह के खेत में हुआ। दुलजिंद्रसिंह के खेत से ग्यारह हजार केवी की लाइन गुजर रही है। खेत में करीब बीस बीघा में गन्ना लगा हुआ है। रविवार को आसपास खेत में एक बिजली की लाइन टूटकर गिर गई। यह बिजली की लाइन सुलग रही थी और इसने अंदर ही अंदर फसल को जलाना शुरू कर दिया। फसल में से धुआं उठते देख पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी खेत मालिक दुलजिंद्रसिंह के परिवार को दी। मौके पर पहुंचे खेत मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड और आसपास के किसानों के टैंकरों की मदद से दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंचे गंगानगर किसान मजूदर संघर्ष समिति के रणजीत सिंह राजू ने घटना के लिए जोधपुर डिस्कॉम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सर्वे करवाकर नुकसान का मुआवजा देने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |