शहर के इस इलाके में अचानक हो जमीन में गड्डा

शहर के इस इलाके में अचानक हो जमीन में गड्डा

बीकानेर। पंडित धर्म कांटे के पीछे संजोग भवन के सामने सडक़ के पास अचानक हुआ गहरा गड्ढा कौतुहल का विषय बना हुआ है। यहां पूर्व प्रतिनेता नेता रामेश्वर लाल डूडी का मकान भी है। उनके मकान के पीछे इस प्रकार का दृश्य सामने आया है। जहां अचानक सडक़ पर 100 फीट गहरा गड्ढा हो गया। हालांकि इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन गड्ढा चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इसके अंदर गिरे नहीं इसके पार्षद शिवशंकर बिस्सा व स्थानीय लोगों ने बळिये-बांस लगाये है। पार्षद बिस्सा ने बताया कि शनिवार को यह गड्ढा हुआ जिसकी गहराई 100 फीट है। आसपास के मकानों को खतरा बना हुआ है। रविवार को यूआईटी प्रशासन द्वारा सुध ली गई और मिट्टी डालकर इस गड्ढे को भरने का काम शुरू किया। इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा पानी डालकर देखा कि यह पानी कहां निकलता है। पार्षद बिस्सा ने बताया कि यहां यह पहली घटना नहीं बल्कि इससे पहले भी इस प्रकार गड्ढा हुआ था। उन्होंने बताया कि पहले यहां खादान थे। जिन पर मकान बने हुए है। अब जहां से नाले व सीवरेज का पानी रिसाव हो रहा है वहां जमीन धंस रही है। गनीमत रही कि सडक़ पर जमीन धंसी, अगर किसी मकान के नीचे से जमीन धंस जाए तो बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |