जयपुर में अचानक मौसम पलटा, तेज हवा के बारिश, बीकानेर बेल्ट में बारिश कम होने से फिर से बढ़ने लगा तापमान

जयपुर में अचानक मौसम पलटा, तेज हवा के बारिश, बीकानेर बेल्ट में बारिश कम होने से फिर से बढ़ने लगा तापमान

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर में आज शाम अचानक मौसम पलटा और हवा के साथ बारिश होने लगी। कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहर मिट्‌टी ढह गई। इधर, राजस्थान में पिछले 3 दिन से एक्टिव रहा मानसून अब सुस्त पड़ने लगेगा।

जयपुर में तेज बारिश के बाद जयपुर में नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल के बीच मैन रोड पर बन रहे एक बड़े कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहर मिट्टी ढह गई।

कमर्शियल प्रोजेक्ट के होर्डिंग समेत मिट्‌टी का रैम्प भरभराकर बेसमेंट के लिए खोदे गए हिस्से में गिर गया। यहां करीब 4 मंजिला बेसमेंट का काम चल रहा है। गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ समय मजदूर उस साइट से दूसरी जगह काम कर रहे थे।

वहीं, राजस्थान की स्थिति देखें तो बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम की दिशा वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाओं) के प्रभाव के चलते बदल गई। इससे राज्य में तेज बारिश की उम्मीदें अब अगले 4 दिन के लिए लगभग खत्म हो गई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर एक से 2 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के डग में 68MM और भरतपुर के बयाना में 66MM हुई। इनके अलावा चितौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, बांसवाड़ा, बारां और बाड़मेर जिले में बरसात हुई। इधर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर-बीकानेर बेल्ट में बारिश कम होने से तापमान फिर से बढ़ने लगा है। कल जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |