अचानक मौसम ने खाया पलटा, बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

अचानक मौसम ने खाया पलटा, बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

अचानक मौसम ने खाया पलटा, बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम पलट गया है। जिससे भीषण गर्मी झेल रहे आमजन ने आज राहत की सांस ली है। कितासर, बिग्गाबास रामसरा में बरसात के साथ ओले भी गिरे है। बिग्गा में करीब पांच मिनिट बरसात हुई उसके बाद दो मिनिट तेज हवाए चली। और दुबारा हल्की बरसात के साथ दो तीन मिनिट तक चने के आकार के ओले गिरे। वहीं गांव धीरदेसर चोटियान, लिखमादेसर, जैतासर, लालासर सहित अनेक गांवो में बरसात हुई है। बच्चे बरसात में बाहर आ गए और जमकर खुशी मनाई। किसान भी प्रसन्न है हालांकि किसानों के लिए इससे कोई अत्यधिक लाभ नहीं मिल पाएगा। किसान मानसून की बरसात का इंतजार करेंगे। बता देवें राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज व कल धूलभरी आंधी के साथ बरसात का अलर्ट विभाग ने जारी किया था। चूरू व बीकानेर सहित 13 जिलों में मौसम बदलने की बात विभाग ने कही। वहीं अनेक जयपुर, सीकर सहित मौसम पलट गया है।

Join Whatsapp 26