[t4b-ticker]

अचानक इस कार्यालय में तिरंगे लगा पोल मिनी बस पर गिरा, मची अफरा तफरी

अचानक इस कार्यालय में तिरंगे लगा पोल मिनी बस पर गिरा, मची अफरा तफरी
बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार दोपहर आईजी और संभागीय आयुक्त के कार्यालय परिसर में लगे तिरंगे का विशाल पोल अचानक जड़ से उखडक़र मुख्यसडक़ पर जा रही एक मिनी बस पर जा गिरा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दौडक़र सहायता के लिए पहुंचे। हादसे में मिनी बस को नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में सवार यात्रियों और राहगीरों को कोई चोट नहीं आई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोल गिरने से पहले मौसम सामान्य था और घटना पूरी तरह अप्रत्याशित थी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और गिरा हुआ पोल हटवाया।

Join Whatsapp