
अचानक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने युवक को कुचला






बीकानेर |सडक पार कर रहे युवक को ट्रेलर द्वारा कुचल देने की खबर सामने आयी है | घटना आज सुबह जामसर थाना क्षेत्र की है। जहां पर जामसर बस स्टैंड पर युवक काम पर जा रहा था। इसी दौरान युवक सड़क पार कर रहा था कि अचानक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया। ट्रेलर से कुचले जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार युवक मजूदर है और काम करने के लिए जा रहा था । इसी दौरान हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।


