
अचानक बैक का बजा सायरन मची खलबली, बैंक अधिकारियों ने काटा कनेक्शन





बीकानेर। नोखा में नेशनल हाइवे पर बाबा छोटूनाथ स्कूल के सामने स्थित डीसीबी बैंक का सायरन शनिवार को सुबह अचानक बजने से पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। सुबह करीब 9 बजे तक सायरन बजने के बाद कर्मचारियों द्वारा कनेक्शन काट कर बंद किया गया। रात से बारिश का दौर बना हुआ है और शनिवार अलसुबह हल्की बारिश भी हुई। इसी बीच तकनीकी खामी के कारण डीसीबी बैंक का सायरन बजने लगा। जिससे किसी अनहोनी की घटना होने की आशंका होने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर नोखा पुलिस के एएसआई शम्भूसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। बैंक के आगे किसी प्रकार के बैंक अधिकारियों के कॉन्टेक्ट नम्बर नहीं होने से काफी देर मशक्कत करनी पड़ी। 9 बजे बाद पहुंचे कर्मचारियों ने सायरन का कनेक्शन काटा। उसके बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |