
अचानक पुलिस ने होटलों पर मारा छापा, इस होटल के कमरों से सात युवक व आधे दर्जन युवतियों को दबोचा






अचानक पुलिस ने होटलों पर मारा छापा, इस होटल के कमरों से सात युवक व आधे दर्जन युवतियों को दबोचा
रतनगढ़। पुलिस ने होटलों पर छापा मारा। पुलिस ने होटल के कमरों से सात युवकों और छह युवतियों को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा। चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित होटल में अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सोमवार शाम कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड और सुजानगढ़ रोड पर स्थित होटलों पर छापा मारा। पुलिस ने होटल के कमरों से सात युवकों और छह युवतियों को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा।रतगनढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने जयपुर रोड पर स्थित होटल रिद्धि सिद्धी और सुजानगढ़ रोड पर स्थित होटल शिव में दबिश दी, जहां पर 13 युवक और युवतियों को हिरासत में लिया। जिन वाहनों से यह लोग होटलों पर पहुंचे। पुलिस ने उन वाहनों की पहले हवा निकाली और उसके बाद दबिश दी। ताकि लोग मौके से फरार न हो सकें। पुलिस की दबिश के बाद होटलों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सजगता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि नौ लोगों को रिद्धी-सिद्धी होटल से और चार को शिव होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर के होटल संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है। थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने होटल संचालकों को नियमानुसार होटल चलाने के लिए भी पाबंद किया।


