अचानक में खेत में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी - Khulasa Online अचानक में खेत में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी - Khulasa Online

अचानक में खेत में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ में तकनीकी खराबी आने से इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की खेत में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सेना के 5 जवान सवार थे। गांव धोलीपाल और किकरवाली के बीच अचानक खेत में हेलिकॉप्टर उतरने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह एमआई.35 हेलिकॉप्टर था।

सूचना मिलने पर सदरए संगरिया और सादुलशहर थानों की पुलिस के अलावा गांव के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि हेलिकॉप्टर में खराबी क्या आई थीघ्

जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने मंगलवार सुबह उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सेना के आठ.नौ जवान सवार थे। हनुमानगढ़ क्षेत्र में पहुंचने पर अचानक हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर पायलट ने गांव धोलीपाल और किकरवाली के बीच स्थित चक 9 एमएमके;गांव का नामद्ध में ददार सिंह की ढाणी के पास नरमा के खेत में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

लैंडिंग के बाद भारतीय वायु सेना के जवानों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी और हेलिकॉप्टर में आई खराबी को दूर करने का प्रयास किया। इस मौके पर सरपंच पति अयूब खान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने सेना के जवानों से जानकारी ली। इससे पहले गांव के नजदीक खेत में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होकर गिरने की अफवाह के चलते ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई है।

अटैक हेलिकॉप्टर है एमआई-35
इंडियन एयरफोर्स का एमआई.35 हेलिकॉप्टर अटैक हेलिकॉप्टर है। यह दुश्मनों पर हमला करने के साथ.साथ ट्रांसपोर्टेशन के काम भी आता है। भारत ने इसे रूस से खरीदा था। इस हेलिकॉप्टर में 2 इंजन होते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26