
बीकानेर संभाग: अचानक जमीन धंसी, 50 फीट गहरा गड्ढा हुआ, लोगो का लगा ताता, प्रशासन ने जगह को सील किया





बीकानेर संभाग: अचानक जमीन धंसी, 50 फीट गहरा गड्ढा हुआ, लोगो का लगा ताता, प्रशासन ने जगह को सील किया
खुलासा न्यूज़। देखते ही देखते जमीन धंस गई और 50 फीट गहरा गड्ढा हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों को गड्ढे के पास जाने से रोकने के लिए चारों तरफ रस्सी बांध दी है। घटना सोमवार सुबह करीब 7 बजे चूरू के सोनपालसर गांव से तीन किलोमीटर दूर स्थित गुसाई जी महाराज की जमीन में हुई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष उम्मेदसिंह राठौड़ ने बताया-
सोमवार सुबह सबसे पहले जमीन में दरारें पड़ीं। देखते ही देखते जमीन धंस गई और गहरा गड्ढा बन गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने मौके पर विकास अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम को भेजा। फिलहाल जमीन धंसने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, मामले की जांच की जा रही है।
नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया-
गांव के सरपंच पूर्णनाथ सिद्ध और ग्रामीणों को गड्ढे के आसपास न जाने की हिदायत दी गई है। आसपास के लोगों को अलर्ट कर दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है।

