
अचानक शहर में लड़कियों की लाशें मिलने से मचा हडकंप, पुलिस वाले भी हिल गए






जयपुर। जयपुर और सवाई माधोपुर जिले में दो लड़कियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जयपुर में युवती की लाश पटरियों पर मिली और सवाई माधोपुर में लाश सडक़ पर मिली। दोनो के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। सवाई माधोपुर में मिले शव के बारे में सवाई माधोपुर जिले की बौली थाना पुलिस ने बताया कि जिस युवती का शव मिला है उसके बारे में कुछ दिन पहले नादौती थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था।
पुलिस उसे तलाश पाती इससे पहले उसका शव मिला। उसके पास अचेत हालात मे जो युवक मिला है उसका नाम नादौती निवासी खुशीराम है। खुशीराम के बारे में युवती के परिजनों ने नादौती पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस का मानना है कि दोनो ने जहर खाया है और उसके बाद युवती की जान चली गई। खुशीराम को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच पडताल के आधार पर पुलिस प्रेम का केस मान रही है। युवती और युवके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
उधर जयपुर के सिविल लाइंस से भी बड़ा मामला सामने आया है। सिविल लाइंस इलाके से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर आज तडक़े एक युवती का शव मिला तो हडकंप मचा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हुई है। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि उसने सुसाइड़ किया है। इस पूरे शहर के थानों में उसके बारे में जानकारी भेजी गई है। पिछले दिनों जो मिसिंग थानों में दर्ज की गई है उस मिसिंग से इस बारे में मिलान किया जा रहा है।


