अचानक करंट प्रवाहित हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, बड़ा हादसा टला

अचानक करंट प्रवाहित हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, बड़ा हादसा टला

अचानक करंट प्रवाहित हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। लूणकरनसर कस्बे में मुय बाजार की सडक़ पर अचानक करंट प्रवाहित हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर गए। गनीमत रही कि तार जमीन पर गिरने के बाद बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मुय बाजार की सडक़ पर भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क के मुय द्वार के नजदीक हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर गए। तारों के आपस में टकराने से काफी देर तक जलने से धमाके होते रहे।
हादसे को लेकर एकबारगी आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई तथा लोग अपने-आप को सुरक्षित बचाने के लिए दौड़ते नजर आए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों व कार्मिकों को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद निगम के कार्मिक व अधिकारी करीब 7-8 घण्टे की मशक्कत के बाद तारों को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारू की गई।
इस दौरान तारों की लाइन पर आ रहे पेड़ों की कटाई-छंगाई कर हटाया गया। हादसे को लेकर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने रोष जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |