
अचानक एसपी व कलेक्टर 200 से ज्यारा पुलिसकर्मियों के साथ जेल में मारा छापा, बंद बंदियों की ली तलाशी





बीकानेर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर-एसपी 250 पुलिसकर्मियों के साथ केन्द्रीय कारागृह पहुंचे और वहां पुरुष व महिला बंदियों व उनके बैरकों की तलाशी ली। करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी लेने के बावजूद जेल में कुछ नहीं मिला। दरअसल बीकानेर जेल में हार्डकोर अपराधी हैं। राजस्थान के अलावा हरियाणा पंजाब व अन्य राज्यों के भी खतरनाक अपराधी जेल में हैं। जेल में बैठे गैंगस्टर और अपराधी मोबाइल के जरिये अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, फिरौती, धमकी देने की वारदातें करते रहे हैं। विधानसभा चुनावों में किसी भी तरह की कारगुजारी नहीं की जा सके, इसके लिए सोमवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम शहर के सभी पुलिस थानों के एसएचओ व 250 पुलिसकर्मियों के साथ केन्द्रीय कारागृह पहुंचे और वहां आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान पुरुष जेल के 48 बैरक, दो सुरक्षा गार्ड का चप्पा- चप्पा छान लिया। वहां मौजूद 1450 बंदियों की तलाशी ली। इसी तरह महिला जेल के भी दो बैरक और वहां मौजूद 36 महिलाओं की तलाशी ली गई।


