अचानक गैगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची एनआईए की टीम, परिवार को दी सख्त हिदायत, कोई भी सूचना हो तुरंत पुलिस को देवे

अचानक गैगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची एनआईए की टीम, परिवार को दी सख्त हिदायत, कोई भी सूचना हो तुरंत पुलिस को देवे

बीकानेर। राजस्थान का कुख्यात गैगस्टर रोहित गोदारा को पकडऩे के लिए पुलिस ने सभी प्रयास कर लिये लेकिन उसकी खोज नहीं पाई रही है। पुलिस व एनआईए की टीम भी लगातार उसके परिवार के संपर्क में अगर कोई सूचना आये तो तुरंत पुलिस को देवे। इसी क्रम में शनिवार सुबह अचानक एनआईए की टीम गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर लूणकरणसर पहुंची है। जानकारी के अनुसार एक महीने में दूसरी बार एनआईए की टीम गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची है।लूणकरणसर थाना में उपस्थित होकर साथ में थाना एस आई लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र कालेर, मय टीम के साथ रोहित गोदारा के घर पहुंची सुबह वहां पहुंचकर उसके पिता संतदास स्वामी को एन आई ए टीम के इंस्पेक्टर सागर देवेंदा द्वारा नोटिस दिया गया और उसकी सूचना देने के लिए पाबंद किया गया। लूणकरणसर थाना उपस्थित होकर जयपुर को रवाना हो गई।गैंगस्टर रोहित गोदारा पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। एक महीने में दूसरी बार एनआईए की टीम लूणकरनसर स्थित रोहित गोदारा के घर पहुंची है, जहां उसके मां-बाप से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में सख्ती के साथ छानबीन हो रही है। बताया जा रहा है की जब एनआईए गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर लूणकरणसर पहुंची तो उस समय उसके घर पर रोहित के माता पिता के अलावा कुछ रिश्तेदार भी थे। आपको बता दें रोहित पर हत्या, लूट व फिरौती जैसे कई मामले बीकानेर में दर्ज है इसके साथ राजस्थान के अन्य राज्यों में के थानों में भी एफआई आर है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |