अचानक गुप्ता आये अलर्ट मोड पर आज फिर की कार्यवाही, निजी क्लिनीक व लेब को किया सीज

अचानक गुप्ता आये अलर्ट मोड पर आज फिर की कार्यवाही, निजी क्लिनीक व लेब को किया सीज

अचानक गुप्ता आये अलर्ट मोड पर आज फिर की कार्यवाही, निजी क्लिनीक व लेब को किया सीज
बीकानेर। जिले में झोलछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है अगर देखा जाये तो पूरे बीकानेर जिले में सैकड़ों ऐसे क्लिनीक ग्रामीण इलाकों में जहां हर तरह का इलाज किया जाता है। जबकि उनके पास डिग्री नहीं है वो आमजन के जीवन को खतरे में डालने का काम खुलेआम करते आ रहे है।
इन इलाको में है निजी क्लिनीक व लेबोरेट्री
जिसमें महाजन, लूणकरनसर, कोलायत, नोखा, खाजूवाला, सहित कई ऐसे डॉक्टर बैठे है जिनके पास डॉक्टर डिग्री तक नहीं है लेकिन ग्रामीणों का इलाज करते नजर आते है। कई बार इनकी दवाई से मरीजों की मौत तक हो चुकी है। इसी क्रम मे पिछले काफी लंबे समय श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल में बार बार शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार अचानक सीएमसीएच डॉ. राजेश गुप्ता ने कार्यवाही की। सरकारी अस्पताल के पास निजी क्लिनिक को किया सीज किया, उसके पास दो लेबोरेट्री को भी किया सीज। सीएमएचओ ने बताया की मौके पर डॉक्टर उपस्थित नही है उनको कॉल किया गया । डॉक्टर को अपने डॉकोमेंट लेकर सीएमएचओ में उपस्थित होने को कहा अगर डॉक्टर उपस्थित नही होगा तो विभागीय अनुसार कारवाई होगी। सीएमएचओ ने कहा की झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। ब्लॉक सीएमएचओ को भी लगातार निगरानी देने की हिदायत दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |