
अचानक खेत में बने सात झोपड़ों में लगी आग, 10 बकरियों सहित लाखों का सामान जलकर हुए राख





अचानक खेत में बने सात झोपड़ों में लगी आग, 10 बकरियों सहित लाखों का सामान जलकर हुए राख
बीकानेर। नोखा उपखंड में दो गांवों में आग लगने की घटनाएं हुईं। मुकाम के पास तालवा गांव में अचानक आग लगने से 10 बकरियां झुलसकर मर गईं और दो झोपड़े जलकर राख हो गए। वहीं पास ही के मैयासर गांव में भी खेत में लगी आग से पांच झोंपड़े जल गए।तालवा गांव में आग प्रभु सिंह राजपूत की ढाणी में लगी। आग की चपेट में आने से कपड़े, जेवरात, नगदी और अनाज सहित लाखों का सामान जल गया। सूचना पर हल्का पटवारी भगवंत लोहार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। मैयासर गांव में भी लगी आग, पांच झोंपड़े राख
नोखा के मैयासर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें करणी सिंह के खेत में बने पांच झोंपड़े जलकर राख हो गए। झोंपड़ों में रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, अनाज और जेवरात जल गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति या पशु को नुकसान नहीं हुआ।
सूचना मिलने पर पटवारी मौके पर पहुंचे और नोखा से दमकल बुलाकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोनों गांवों में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद की मांग की

