अचानक संभागीय आयुक्त व कलक्टर पहुंचे पीबीएम, किया निरीक्षण, देखे वीडियों

अचानक संभागीय आयुक्त व कलक्टर पहुंचे पीबीएम, किया निरीक्षण, देखे वीडियों

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में बुधवार सुबह अचानक संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन व कलक्टर भगवानी प्रसाद कलाल पहुंच गये और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने पीबीएम परिसर में बारिश के दिनों में भरने वाले की जगहों पर देखा और कहा कि कलक्टर साहब ने पीबीएम की सडक़ों के लिए 5 करोड़ रुपये पास किये है जिसका काम जल्द ही शुरु हो जायेगा।तथा परिसर में नाली निर्माण होने से कुछ हद तक पानी भरने की समस्या दूर हुई है और ये समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाये इसके लिए सडक़ नई बनेगी तब पूरी तरह से इस तरह बनाये जायेगी कि पानी काभरवा नहीं हो जिससे की मरीजों व आमजन को कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी कि बेड पर पूरानी चद्दर बिछा रहे है जो गंदी व फटी हुईहै। इसके लिए हमने अस्पताल प्रशासन को पहले ही बता दिया था कि वार के अनुसार बेडशीटों को चेंज करें चाहे मरीज बेड पर हो या नहीं हो लेकिन बेडशीट चेंज होनी चाहिए। आज जैस बुधवार को हरी चद्दर का था पूरी अस्पताल हरी चद्दर बिछी हुई थी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन व नर्सिगकर्मिओं को कहा गया है कि बेड की चद्दर बिछानी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |