Gold Silver

अचानक सीएनजी कार में लगी आग, 3 लोग बुरी झुलसे, पहुंचाया अस्पताल

अचानक सीएनजी कार में लगी आग, 3 लोग बुरी झुलसे, पहुंचाया अस्पताल
चूरू। चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में चलकोई-भैरूसर के बीच रविवार दोपहर चलती सीएनजी कार में अचानक आग लग गई। कार की डिग्गी से आग की लपटें देखकर कार सवार घबरा गए। आग लगने से कार में सवार 3 लोग झुलस गए। आग लगने पर चलती कार से युवती कूद गई। जिससे युवती को गंभीर चोट आई।
कार सवार लोगों ने बताया कि रास्ते से गुजर रही अन्य गाडिय़ों को रोककर मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। कार में सवार झुलसे लोगों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कार में सवार तिड़ोकी का बास निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके मामा की शादी है। इसलिए वह गांव से तारानगर जा रहे थे। चलकोई और भैरूसर के बीच कार की डिग्गी से अचानक आग की लपटें उठने लगी। जिससे कार में सवार पूजा (18) घबरा गई। जो आग का गोला बनी चलती कार से कूद गई। जिससे पूजा (18) के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं कार में आग लगने से भंवरी (40) और अभिषेक (15) झुलस गए।
राजेश ने बताया कि कार को चाचा जगदीश चला रहे थे। किसी तरह कार रुकने पर सभी लोग बाहर निकले। हादसे में भंवरी और अभिषेक भी झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना गांव में दी। गांव चलकोई के मुकेश सिंह चावला, राजेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र कुमार ने घायलों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26