अचानक सीमा सुरक्षा बल का जवान हुआ लापता
अचानक सीमा सुरक्षा बल का जवान हुआ लापता
खाजूवाला। खाजूवाला थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की गई है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल 114वीं वाहिनी के जी कंपनी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वाहिनी मुयालय में तैनात कार्मिक नन्दन सिंह सोमवार सुबह 10.30 बजे बीएसएफ की वर्दी में निकले थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।