Gold Silver

अचानक गृहर्णियों के लिए आ गई बड़ी खबर

बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए शुक्रवार 22 मार्च को प्रात: 08:00 से बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। मनीष गार्डन, गौतम सर्किल, सैक्टर 1 व 4, पटेल नगर, अम्बेडकर कॉलोनी गली न 6, 8, 9, 10, दुर्गा मां सर्किल का क्षेत्र। प्रात: 08:30 बजे से 11:30 बजे तक वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मो एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर. के. पुरम का क्षेत्र।

Join Whatsapp 26