
अचानक सुबह चार बजे थानाधिकारी सहित पुलिस उतरी सडक़ पर





अचानक सुबह चार बजे थानाधिकारी सहित पुलिस उतरी सडक़ पर
बीकानेर। सुबह 4 बजे थानाधिकारी सहित श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस सडक़ पर उतरी और हाइवे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन जांच की गई। कार्रवाई में पुलिस ने तीन वाहनों को सीज किया और तीन के चालान काटे। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर कार्यालय के आदेश पर अलसुबह 4 बजे से 6 बजे तक हाइवे पर सख्त नोकेबंदी की गई। जिसमें आधा दर्जन गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई। जिसमें एएसआई ग्यारसी लाल, कांस्टेबल पुनीत कुमार व आरएसी जवान नेमीचंद और पेमाराम अलर्ट रहें।




