अचानक युवक चलती ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई
बीकानेर। चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना 20 अक्टूबर को रेलवे लाईन नापासर से सींथल के बीच की है। जहां चलती ट्रेन से गिरने से हरियाणा के नगथला निवासी धीराराम (46) को गंभीर चोटें लगी जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई प्रवीण ने नापासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। प्रवीण ने बताया कि 20 अक्टूबर को उसका बड़ा भाई धीराराम ट्रेन में बैठकर बीकानेर आ रहा था। इस दौरान वह चलती ट्रेन से गिर गया। जिससे उसको गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई।