[t4b-ticker]

अचानक ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ खाक

अचानक ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ खाक
बीकानेर
। बज्जू की बांगड़सर पंचायत के चक 2 बीजेएम में किसान मोहनलाल भाट की ढाणी में आग लग गई। यह घटना तब हुई जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था और उसने अचानक कच्चे मकान में आग देखी।
आग की लपटें और शोरगुल सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी और पूरा घर जलकर राख हो गया।
घर में रखा सामान, गहने, बिस्तर, खाने-पीने का सामान, गैस चूल्हे, फ्रिज-कूलर और बच्चों की पढ़ाई की किताबें-बस्ते भी जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आगजनी की सूचना मिलने पर बांगड़सर पटवारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आगजनी की रिपोर्ट तैयार की।

Join Whatsapp