शहर के इस इलाके से अचानक बालक गायब, आखिर कहां चला गया शिवरतन - Khulasa Online

शहर के इस इलाके से अचानक बालक गायब, आखिर कहां चला गया शिवरतन

शहर के इस इलाके से अचानक बालक गायब, आखिर कहां चला गया शिवरतन
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके से एक बालक अचानक गायब हो गया है। जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद थाने मे रहने वाले सूरजाराम सुथार निवासी पूगल रोड बालेश्वर बालिका स्कूल के पास वाली बंगलानगर ने थाने में रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुद्ध शिवरतन सुथार उम्र 20 वर्ष जो मेरे निवास स्थान ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे गजनेर अपने ननिहाल गुरुकृपा वैल्डिंग वक्र्स गजनेर में काम करने का कह कर गया था। वो गजनेर सुबह 9:30 बजे तक पहुंच गया और दुकान पर दोपहर तक कार्य किया। अचानक शिवरतन दुकान से गायब हो गया। मेरे साला का लडक़ा ओमप्रकाश ने मुझे जानकारी दी तो मै भी मौके पर पहुंच गया और आस पास दुकानों पर गये और काफी खोजबीन की लेकिन कही भी उसकी जानकारी नहीं मिली। अगर आपको कही शिवरतन मिले तो इस मोबाइल नंबर पर सूचना देवे 9602740264 गुमशुदगी होने के बाद थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह सउनि ने जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26