Gold Silver

अचानक मौसम विभाग से आई बडी चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

अचानक मौसम विभाग से आई बडी चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां रफ्तार पकड़ चुकी हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अनेक स्थानों पर हल्की से झमाझम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 38.0 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। अब आगामी तीन घंटे के अंदर कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। आइएमडी ने राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा
आगामी तीन घंटे के अंदर राजस्थान का मौसम बदल सकता है। कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग जयपुर की मानें तो राजस्थान के झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, सिरोही, नागौर, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सीकर, बाड़मेर, जालोर, करौली, राजसमंद जिलों में कहीं – कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कुल 24 जिलों में आइएमडी ने तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आगामी दो सप्ताह ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आगामी सप्ताह में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां दूसरे सप्ताह भी सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

 

Join Whatsapp 26