अचानक 8वीं क्लाश में पढऩे वाली घर से हो गई गायब

अचानक 8वीं क्लाश में पढऩे वाली घर से हो गई गायब

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपने ही माता-पिता और बहन पर उसकी नाबालिग बेटी को किसी लडक़े के साथ मिलकर गायब करने का आरोप लगाते हुए नोहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने किडनैप के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
हेड कॉन्स्टेबल प्रतापसिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम को मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पिता से अलग रहता करता है। उसके पिता के साथ माता, बहन कविता (बदला हुआ नाम) और 17 वर्षीय बेटी रहती है। 29 मार्च को वह, उसकी पत्नी और बहन सुनीता (बदला हुआ नाम) खेत में चने की कटाई करने के लिए गए हुए थे। आठवीं में पढऩे वाली उसकी 17 वर्षीय पुत्री अपने दादा के पास थी। उसकी बहन कविता ने शाम करीब 5 बजे उसकी दूसरी बहन सुनीता को फोन कर बताया कि उसके भाई की 17 वर्षीय बेटी अभी तक घर नहीं आई है। इसका पता चलने पर उन्होंने गांव में इधर-उधर तलाश की, लेकिन उसकी पुत्री का कोई पता नहीं चला।
परिवादी के अनुसार उसकी बहन कविता उसकी पुत्री की किसी अनजान लडक़े के साथ फोन पर बात करवाती थी। इसलिए उसे संदेह है कि उसकी पुत्री को उसके माता-पिता और बहन कविता ने कोई षड्यंत्र रचकर किसी अनजान लडक़े के साथ भेज दिया है या उसे कहीं गुम कर दिया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर उसके पिता-माता, बहन व अन्य के खिलाफ किडनैप के आरोप संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल प्रतापसिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |