Gold Silver

अचानक 100 जवान पहुंचे केन्द्रीय जेल

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस अधिकारियों ने अपने जवानों के साथ करीब दो घंटे तक बीकानेर जेल में बंदियों के बैरक की तलाशी ली, लेकिन मिला कुछ भी नहीं। शनिवार को एएसपी सिटी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया के नेतृत्व में पुलिस फोर्स बीकानेर जेल पहुंची। अलग-अलग टीमों में शामिल 100 से ज्यादा जवानों ने जेल में बंदियों के करीब 20 बैरक की तलाशी ली। बैरक के आसपास के स्थान भी खंगाले। सुबह 11.30 बजे से डेढ़ बजे तक बंदियों का चेकिंग अभियान चला, लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। बंदियों के पास मोबाइल, सिम, हथियार होने की सूचनाएं आती रहती हैं। पिछले दिनों चित्रकूट में हुई वारदात को देखते हुए प्रशासन, पुलिस को जेलों की आकस्मिक चेकिंग करने के लिए कहा गया था। उसी कड़ी में तहसीलदार के साथ पुलिस फोर्स ने जेल में तलाशी।

Join Whatsapp 26