Gold Silver

लोड बढऩे से अचानक ट्रॉसफार्मर में लगी आग,सैकड़ों कृषि कनेक्शनों में सप्लाई एकदम ठप्प

बीकानेर। क्षेत्र में बिजली संकट के बीच कोढ़ में खाज का काम ओवरलोढ़ कर रहा है। यहां क्षेत्र के गांव दुसारणा बड़ा में स्थित विद्युत निगम के 33केवी जीएसएस पर लगे हुए पावर ट्रांसफारमर में करीब 3 बजे आग लग गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोढ़ होने के कारण ट्रांसफारमर खासा गर्म हो गया एवं उसमें ड़ाले गए तेल ने आग पकड़ ली। मौके पर अभी तक आग बुझाने का कोई साधन नहीं है एवं बिजली के डर से अन्य ग्रामीण भी पास नहीं जा रहे है। मौके पर मौजूद लोगों ने निगम के उच्चाधिकारियों को सूचित किया है एवं आग बुझाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से दमकल भी मांगी गई है। नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि सूचना आने के साथ ही त्वरित गति के साथ नगरपालिका के दोनो दकमल वाहनों को दुसारणा के लिए रवाना कर दिया गया है। आग के बाद इस जीएसएस पर निर्भर सैंकड़ों कृषि कनेक्शनों में सप्लाई एकदम ठप्प हो गई है। किसानों ने जलती फसलों को देखते हुए त्वरित प्रभाव से नया ट्रांसफारमर लगवाने की मांग क्षेत्रिय नेताओं एवं निगम अधिकारियों से की है।

Join Whatsapp 26