
चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, गाड़ी जलकर हुई खाक





खुलासा न्यूज बीकानेर। जसरासर कातर क्षेत्र पुलिस चौकी में एक गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। गाड़ी चालक बूलदान सिंह निवासी जोगलसर ने बताया कि वह और दो दोस्त बुधवार को डोडू से जोगलसर आ रहे थे। जोगलसर से 2 किलोमीटर पहले चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही सभी सुरक्षित बाहर निकल गए और देखते ही देखते गाड़ी आग की लपटों से घिर गई। गाड़ी पर मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू पाने से पहले गाड़ी जलकर नष्ट हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |