अचानक वन विभाग की कार्यवाही से फैक्ट्रियों में मची अफरा तफरी

अचानक वन विभाग की कार्यवाही से फैक्ट्रियों में मची अफरा तफरी

अचानक वन विभाग की कार्यवाही से फैक्ट्रियों में मची अफरा तफरी
बीकानेर। जिले के खाजूवाला में वन विभाग रेंज दंतौर द्वारा रेंज के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न जिप्सम फैट्रियों में अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग फैक्ट्रियों से आरा मशीनें जप्त की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी दंतौर रेंज भैरवेन्द्र सिंह ने बताया कि रेंज के अन्तर्गत आने वाली विभिन्न जिप्सम फैट्रियों में अचानक छापा मारी की गई। फैट्रियों में जलाने के लिए प्रयोग में ली जारी रही लकडिय़ों पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न फैट्रियों से आरा मशीन जप्त की गई। वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो हो गया। कुछ फैट्री मालिक कार्यवाही से डरते हुए अपनी फैट्री बंद करके मौके से
भाग गए। वन विभाग रेंज दंतौर द्वारा की गई कार्यवाही में समस्त फैक्ट्री मालिकों को पाबंद करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की लकड़ी का इस्तेमाल नहीं करें तथा फैट्री मालिकों समझाया गया कि इस प्रकार पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर वे
अपनी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य खतरे में डाल रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |