Gold Silver

ऐसे संस्थान वर्तमान शेक्षिणिक युग के लिए जरूरी :- शिक्षा मंत्री

बीकानेर रविवार को ELIXIR CARRER INSTITUTE में आयोजित सेमिनार में लगातार 12 घंटे कक्षा लेने वाले डां. पखंज जोशी को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला व सस्ंथा के डायेक्टर शेलेष कुमार तिवाडी ने किया सम्मानित ।

बायोलॉजी के शिक्षक डां. पखंज जोशी से जब कल्ला ने पूछा कि इतनी उर्जा कहां से लाते हो तो जोशी ने अवगत कराया कि संस्था का उदेश्य न केवल रिकार्ड बनाना बल्कि विद्याथियों में अधिक समय तक पढ़ने की रूचि उत्पन्न करना है। सेमिना में लगातार 12 घण्टे तक विद्याथियों का सेमिनार में बेठे रहना मेरे लिए एक अदभुत शेक्षणिक व आत्म- समानजनक का माहोल था
इस इवेंट में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला ने स्वंय सेमिनार अंटेड कर इसमें उपस्थित बच्चों से संबधित विषय पर कई प्रकार के प्रश्न किये जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया जिससे शिक्षा मंत्री सतुष्ट नजर आए मंत्री ने संस्थान के डायेक्टर शेलेष कुमार तिवाड़ी ,डां. पंखज जोशी व अन्य स्टाफ की पीठ-थपथपाई और कहा कि शहर के भीतर इस प्रकार के संस्था का होना न केवल विद्याथियों बल्कि अभिभावकों के लिए भी उपयोगी है
संस्थान के डायेक्टर शेलेष कुमार तिवाड ने बताया कि संस्थान का उदेश्य अधिकाधिक बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ राष्ट स्तर पर तैयारी कर रहे विद्याथियों के साथ प्रतियोगिता का माहौल तैयार कर बिना किसी दबाव के नवाचारों का प्रयोग करते हुए अच्छे अंको के साथNEET,IIT-JEE परीक्षाओं में पास कराना है bisssa ji ne बताया कि संस्थान में राज्य स्तरीय शिक्षकों द्वारा शिक्षण का कार्य किया जाता हैं संस्थान पूरी टीम द्वारा पूर्ण समर्पण के साथ नवाचारों का उपयोग करते हुए विद्याथियों के अध्ययन कराया जाता है।

Join Whatsapp 26