नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन

नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन

न्यूरो सर्जन डॉक्टर अरुण तुनगरिया ने किया कमाल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन। बिना सिर में चीरा दिए सिर के ट्यूमर का ऑपरेशन नाक के रास्ते से दूरबीन द्वारा करना, सुनने में असंभव लगता है। लेकिन यह जटिल कार्य कर दिखाया है वरिष्ठ न्यूरो सर्जन श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर अरुण तुनगरिया ने। खाजूवाला के मदन गोपाल (परिवर्तित नाम) के कुछ दिनों से आंखों से दिखाई देने में दिक्कत थी ।इसके लिए उसने सिर की एमआरआई की जांच करवाई जांच में पता चला कि उसके सिर में पिट्यूटरी नामक ग्रंथि के पास एक गांठ यानी ट्यूमर है। यह ट्यूमर आंख की नसों पर दबाव डाल रहा था, जिसकी वजह से मरीज को देखने में दिक्कत हो रही थी। इसके लिए मरीज के परिजनों ने डॉक्टर अरुण तुनगरिया को दिखाया। डॉक्टर अरुण तुनगरिया और श्री कृष्णा अस्पताल की टीम ने यह ऑपरेशन नाक के रास्ते से दूरबीन के द्वारा सफलतापूर्वक किया इस तरह सिर के ट्यूमर के लिए एक बड़ा चीरा देखकर सिर को पूरा खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी ।मरीज को ऑपरेशन के बाद दिखाई देने में काफी सुधार है और वह पूर्णतया स्वस्थ है तथा उसे छुट्टी दे दी गई है। डॉ अरुण ने बताया कि इस तरह की तकनीक को एंडोस्कोपिक एंडो नेजल सर्जरी कहते हैं । इस सर्जरी में नाक के छेद में दूरबीन डालकर दिमाग तक रास्ता बनाया जाता है तथा ट्यूमर को निकाला जाता है। यह एक जटिल ऑपरेशन है जिसकी सुविधा अब बीकानेर के श्री कृष्णा अस्पताल में उपलब्ध है ।इससे पहले मरीजों को इस तरह के ट्यूमर के लिए जयपुर या अन्य शहरों में जाना पड़ता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |