विश्वसनीय इंटीग्रिटी फाइनेंसियल सर्विसेज के सफलतापूर्वक 9 साल पूर्ण, शुरू की एक नई पहल

विश्वसनीय इंटीग्रिटी फाइनेंसियल सर्विसेज के सफलतापूर्वक 9 साल पूर्ण, शुरू की एक नई पहल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विश्वसनीय इंटीग्रिटी फाइनेंसियल सर्विसेज के सफलतापूर्व 9 साल पूर्ण हुए है। बेमिसाल 9 साल होने पर फाइनेंसियल सर्विसेज के फाउण्डर करन गौरी ने माय एफएम के साथ एक नई पहल शुरू की है। जिसमें जूम सेशन का ऑर्गेनाइज किया है। इसके माध्यम से आप भी इस मीटिंग में हिस्सा ले सकते है।
फाउण्डर करन गौरी से हुई बातचीत में बताया कि जूम मीटिंग सुबह 11 से 12बजे के मध्य होगी, इसमें हर कोई जॉइन कर सकता है और अपने फाइनेंस से संबंधित सवाल कर सकता है। उन्होंने बताया कि फाइनेंस से संबंधित पूछे गए हर सवालों के जवाब बेबाक तरीके से दिए जाएंगे।

Topic: SIP OF FAITH
Time: Jun 13, 2021 11:00 AM India

Join Zoom Meeting
https://zoom.us/j/92438968676?pwd=ajMzekxKaFNvSkcrUUYyaThNMDRWZz09

Meeting ID: 924 3896 8676
Passcode: MYFM

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |