निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे पीटीआई अभ्यर्थी और शिक्षा निदेशक के बीच हुई सफल वार्ता शाम को लिखित आदेश जारी होने बाद धरना होगा समाप्त, देखे वीडियों

निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे पीटीआई अभ्यर्थी और शिक्षा निदेशक के बीच हुई सफल वार्ता शाम को लिखित आदेश जारी होने बाद धरना होगा समाप्त, देखे वीडियों

बीकानेर। अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से शिक्षा निदेशालय बीकानेर के बाहर धरने पर बैठे पीटीआई परीक्षा अभ्यर्थियों के साथ आज शिक्षा निदेशक के बीच सफल वार्ता हुई है। जिसके बाद धरना-प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने नारेबाजी कर खुशी जाहिर की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि पीटीआई भर्ती में खेल प्रमाण पत्र को लेकर उनसे शिक्षा निदेशक से वार्ता हुई है। जिसमें निदेशक ने खेल प्रमाण पत्र कमेटी गठित कर जांच करवाने का आश्वासन दिया है। इसका शाम तक लिखित आदेश जारी करने का भी कहा गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर कमेटी का गठन हो जाता है तो कमेटी से हमारी मांग रहेगी कि अपात्र लोगों की सूची जारी करे। अभ्यर्थियों ने बताया शाम तक लिखित आदेश आने के बाद हम धरना समाप्त कर देंगे और अगर सूची जारी नहीं की गई तो हम वापस धरने पर बैठेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |