सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में बीकानेर ब्रांच में इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन

सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में बीकानेर ब्रांच में इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन

सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में बीकानेर ब्रांच में इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन
बीकानेर, 25 जून 2025:-
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए डे 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आज छात्रों के लिए इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

खेल परिणाम इस प्रकार रहे:
• टेबल टेनिस: दर्शन सुखानी विजेता, अभिषेक सोनी उपविजेता
• शतरंज: अक्षय रांका विजेता, हर्ष तंवर उपविजेता
• कैरम: पंकज सोनी विजेता, पियूष अग्रवाल उपविजेता

इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया, CICASA अध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, सीए जसवंत सिंह बैद, सीए जे.पी. आचार्य, सीए सुरेन्द्र सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि सीए डे 2025 को व्यापक रूप से मनाने के लिए अनेक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में:
27 जून को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर रवीन्द्र रंगमंच में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) वर्ग के समस्त व्यापारियों, उद्यमियों एवं संगठनों के लिए एक विशेष जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में MSME क्षेत्र से संबंधित नवीनतम सरकारी योजनाओं, अनुदानों, नवाचारों, बैंकिंग समाधान व ऋण सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस मंच पर व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर खुली चर्चा एवं उनके समाधान भी प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि MSME वर्ग को एक सशक्त दिशा मिल सके। 29 जून को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें छात्रों एवं सदस्यों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |