यादव (अहीर) संस्था बीकानेर द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

यादव (अहीर) संस्था बीकानेर द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

यादव (अहीर) संस्था बीकानेर द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

बीकानेर, 17 दिसंबर 2024: यादव (अहीर) संस्था बीकानेर द्वारा स्वर्गीय भंवरलाल जी यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन यादव भवन, लाल क्वार्टर के सामने, सुभाषपुरा रोड, अमरसिंहपुरा, बीकानेर में संपन्न हुआ।

शिविर में समाज के सदस्यों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कुल 86 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। यह रक्तदान पीबीएम अस्पताल, बीकानेर के ब्लड बैंक में जमा किया गया, जहाँ यह ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा को बढ़ावा देना और मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करना था। संस्था ने इस आयोजन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं और आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि समाज को एकजुट होकर सेवा के कार्यों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |