गर्भवती महिला की रीढ़ की हड्डी के फैक्चर का सफल ऑपरेशन

गर्भवती महिला की रीढ़ की हड्डी के फैक्चर का सफल ऑपरेशन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के पास जामसर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती किरण (परिवर्तित नाम) का सीढिय़ों में गिरने से रीड की हड्डी का फ्रैक्चर 10 दिन पहले हो गया था। वह छ: महीने की गर्भवती भी है। रीढ़ की हड्डी व स्पाइनल कॉर्ड ( मेरू रज्जू) में चोट लगने के बाद से मरीज के पांव भी लकवा पडऩे से कमजोर हो गए थे। इसे पैरा प्लीजिया कहते हैं। स्पाइनल कॉर्ड की चोट से कमर के नीचे के भाग संवेदनहीन और संचलन शक्ति से शून्य हो जाते हैं। ऐसे में रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन गर्भवती महिला में, करने से मरीज और गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए जोखिम भरा था। वरिष्ठ न्यूरो स्पाइन सर्जन डॉक्टर अरुण तुनगरिया की टीम ने रीड की हड्डी को स्क्रू( विशेष स्क्रू जिन्हे पेडिकल स्क्रू कहते हैं) और टाइटेनियम की रॉड से जोड़कर सफल ऑपरेशन कर दिया है। ऑपरेशन के बाद अब मरीज को दर्द से राहत है और पांव की ताकत में सुधार है।मरीज छह महीने की गर्भवती है और वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शेफाली दाधीच का उपचार साथ में चल रहा है। डॉक्टर शैफाली ने बताया कि गर्भ में बच्चा सुरक्षित हैं और मरीज की गर्भावस्था सुचारु रुप से रहने की उम्मीद है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |