
परेशानी का सबब बने स्तन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, श्रीराम हॉस्पीटल की बड़ी कामयाबी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अदृश्य वायरस के खौफ के चलते दुनिया जहां घरों में कैद है वहीं हमारे चिकित्सक जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में जुटे है। इस महामारी के बीच बीकानेर में स्थित श्री राम हॉस्पिटल के डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान बन कर सामने आए हैं। मरीज के लिए परेशानी का सबब बने स्तन ट्यूमर जिसकी साइज लगभग एक फुट एवं वजन करीब पांच किलो था का ऑपरेशन श्री राम हॉस्पिटल में सफलता पूर्वक शानिवार को किया गया । श्री राम हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि मरीज केसर देवी उम्र 55 साल निवासी सरदारशहर स्तन ट्यूमर से रक्तस्त्राव की स्थिति में भर्ती हुई ट्यूमर का साइज इतना बड़ा था कि मरीज को चलने एवं बैठने में तकलीफ हो रही थी जांच के दौरान मरीज में खून की कमी पाई गई एव मरीज को ऑपरेशन पूर्व पांच यूनिट खून चढ़ाना पड़ा। डॉ. बलवान सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में यह सिस्टोसारकोमा फाइलॉईड ट्यूमर था यह एक तरह का दुर्लभ ट्यूमर है जिसका ईलाज ऑपरेशन ही है बीकानेर संभाग में इतने बड़े फाइलॉईड ट्यूमर का सम्भवतया यह पहला मामला है। श्रीराम हॉस्पीटल के चिकित्सकों के त्याग और समर्पण को हर कोई सराहा रहा है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
करीब दो घन्टे चले ऑपरेशन में निश्चेतन डॉ. प्रवेश कुमार तनेजा एव स्टाफ रमेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

