
इस योजना से न रह जाइए कहीं वंचित : बालिका के लिए प्लॉट खरीदारी पर 51 हजार रुपए की मिलेगी सब्सिडी, तुरंत उठाइए इस योजना का लाभ







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। पांच वर्ष तक की बालिका के लिए प्लॉट खरीदारी पर 51 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी । बालिका प्रोत्साहन प्रकल्प के तहत शिवम डवलपर द्वारा एक विशेष योजना प्रारंभ की है। इस योजना से न रह जाइए कहीं वंचित इसलिए तुरंत इस योजना का लाभ उठाइए । शिवम डवलपर के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि एयरपोर्ट के पास नाल रोड स्थित शिवम रेजिडेंसी (माइ वीकएंड होम) पट्टेशुदा आवासीय योजना के तहत शिवम् सुकन्या योजना व शिवम् पाणिग्रहण उपहार योजना प्रारंभ की गई है। दोनों योजनाएं बालिका प्रोत्साहन पर आधारित है। डायरेक्टर नरुका ने बताया कि शिवम् सुकन्या योजना के तहत पांच वर्ष तक की बालिका के लिए प्लॉट खरीदारी पर 51 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसी तरह शिवम् पाणिग्रहण उपहार योजना के तहत कन्या विवाह में उपहार स्वरूप यदि प्लॉट दिया जा रहा है तो उसमें भी 51 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। दोनों योजनाओं में जरुरी कागजात जैसे जन्म प्रमाण पत्र व 8 नवम्बर 2022 के बाद का वैवाहिक निमंत्रण पत्र जमा करवाना होगा। योजना आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2022 रहेगी। शिवम डवलपर के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि उक्त दोनों योजनाएं शुरू करने का उद्देश्य यही है कि बालिकाएं सशक्त बनें अधिक जानकारी के लिए कॉल कर 7619776197

