
बढ़ती बिजली दरों को वापस लेने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन






बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कलेक्टर को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लगातार बढ़ रहे बिजली की दरों को वापस लेने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता कलेक्टर नामित मेहता से मिले बिजली कम्पनी दवारा लगातार बिजली के दाम व स्थाई शुल्क लगातार बढ़ रहे है। जिस से आम जन परेशान है पार्टी के प्रचार मंत्री बाबूलाल ने कहा की एक तरफ जनता कोरोना जैसी महामारी बीमारी से परेशान है वही बिजली कम्पनी दवारा लगातार जनता पर आतरिक भार डाला जा रहा है जिस से जनता परेशान है ज्ञापन देने वालो में महेश कुमार मुला राम रामप्रसाद रामेस्वर सुगनाराम मौजूद रहे ।


