उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की स्कूलों का करेंगे औचक निरीक्षण, जानेंगे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई करवायी जा रही है या नहीं

उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की स्कूलों का करेंगे औचक निरीक्षण, जानेंगे स्मार्ट टीवी से पढ़ाई करवायी जा रही है या नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की स्कूलों का औचक निरीक्षण करें तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से करवाए जा रहे अध्ययन की समीक्षा करें। उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 आदर्श खेल मैदान तैयार करने के प्रस्तावों की समीक्षा की और कहा कि वंचित ब्लॉक प्राथमिकता से यह कार्य करें। स्कूलों में आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरण तथा विद्युत कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। मतदान केंद्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि खनन विभाग की ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठकें नियमित रूप से की जाएं, जिससे पुलिस, प्रशासन और वन विभाग का समन्वय बना रहे। अवैध खनन और ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित स्क्वायड को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में माइनिंग लीज के अंकन की प्रतिलिपि आगामी बैठक में लाई जाए तथा रिकॉर्ड में अंकन का मौके पर जाकर सीमांकन किया जाए। साथ ही अवैध खनन पाए जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई हो।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा सहित मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। पशुपालन विभाग द्वारा लंपी रोग से मृत पशुओं को मुआवजा राशि दिए जाने के लंबित प्रकरणों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन जमीन में नॉर्म्स के अनुसार गहरी डाली जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उपखंड अधिकारी निरीक्षण के दौरान इसकी समीक्षा भी करें। उन्होंने कहा कि निर्माण अभियान के तहत स्मार्ट टीवी वितरण का कार्य अगले सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त से इससे संबंधित प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले एक सप्ताह में यह स्मार्ट टीवी इंस्टाल हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मानसून के दूसरे संभावित दौर के मध्य नजर सभी संसाधनों को दुरुस्त रखने तथा आवश्यकता पर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठकों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ नियमित संवाद किया जाए तथा जिन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में कमजोर प्रगति है, उन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्टार मार्क, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्राप्त पत्रों, रेड सील तथा डीओ लेटर के जवाब प्राथमिकता से देने के निर्देश दिए। स्कूलों में सहजन के पौधे लगाने तथा इनकी देखभाल के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा किजनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रार्थी को की हुई कार्रवाई से अवगत करवाएं। किसी भी स्थिति में कोई प्रकरण लंबित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों की न्यायालय वार समीक्षा की।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |