
दो होटलों पर की उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज शाम 8:00 बजे उपखंड अधिकारी लूणकरणसर ने कार्रवाई करते हुए होटल को किया चेक। चेक करने पर पता चला अवैध शराब बेचने का कार्य। उपखंड कार्यालय के पास दोनों होटल बने हैं नॉनवेज के। उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार मौके पर की कार्रवाई होटलों पर मौके पर लूणकरणसर पुलिस एएसआई पूर्णाराम मय जाब्ता पहुंचे। दिए कार्रवाई के निर्देश। अवैध शराब के कारोबार के आरोप में दोनों दुकानदारों पर किया मुकदमा दर्ज।


