
उपखंड अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया





खुलासा न्यूज लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा द्वारा लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांव के सब सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया टीकाकरण के प्रति गंभीर एसडीएम अशोक कुमार रिणवा ने भाडेरा पिपैरा का निरीक्षण किया पोषाहार का निरीक्षण किया वही महिला बाल विकास अधिकारी लूणकरणसर निर्मला दुबे नाथवाना कीसनार मनाफरसर राजासर करणीसर छट्टासर कागासर का दौरा किया केंद्रों का निरीक्षण किया वहां पर साथ में कार्यकर्ता आशा को कहा चिरंजीवी योजना को भी टीकाकरण की रिपोर्ट महिला पर्यवेक्षक के मार्फत शीघ्र भेजें नहीं तो एक्शन लिया जाएगा। उपखंड अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार मदन सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी लूणकरणसर के साथ महिला पर्यवेक्षक गीता देवी थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |