उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी आई एक्शन मोड में, निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालन करने की हिदायत

उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी आई एक्शन मोड में, निरीक्षण कर गाइडलाइन की पालन करने की हिदायत

श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी). श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार तेज हो रहा है और एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन ने कोरोना से जंग के लिए वार्ड वाइज एंटी कोरोना टीमों का गठन कर दिया है। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने भी बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान वे एक्टिव मोड में नजर आई। चौधरी ने प्रत्येक वार्ड में सरकारी गाइडलाइन की पालना करवाने, नागरिकों से समझाईश करने, पॉजिटिव व्यक्ति को घर में आइसोलेट रहने के लिए पांबद करने हेतु वार्ड वाइज टीम का गठन किया गया है। इस दौरान दिव्या चौधरी के साथ पुलिस प्रशासन मय जाप्ता भी साथ रहा। दिव्या चौधरी ने वार्डो के निरीक्षण के साथ गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी। 40 वार्डों में इस एंटी कोरोना टीम के प्रभारी शिक्षक होंगे तथा टीम में एक एएनएम होंगे। बीट कांस्टेबल व लिंक बीट कांस्टेबल की सेवाएं कालूबास, मोमासर बास, आड़सर बास, बिग्गा बास, प्रताप बस्ती, रेलवे कॉलोनी वाइज उपलब्ध रहेगी। चौधरी ने आदेश जारी करते हुए सभी कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने व पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति या उसके घर के लोग होम आइसोलेशन का पालन करें व संक्रमित किसी भी स्थिति में बाहर नहीं घूमने देवें तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सात दिन तक घर में ही क्वारेंटाइन किए जाने की निगरानी रखें। बता देवें कस्बे सहित गांवो में फैलते कोरोना को थामने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |