
सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 पेपर लीक मामला, 65 लोग एसओजी की रडार पर






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका एसओजी की रिमांड पर है। एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि रामू राम राईका जानता था कि उसका बेटा और बेटी पढ़ाई में बहुत कमजोर हैं। कॉम्पिटिशन एग्जाम पास नहीं कर सकते। इसलिए उसने दोनों को 6 दिन पहले ही पेपर लाकर दे दिया था। ये पेपर आरपीएससी से लेकर आया था। वहीं, यह भी सामने आया कि एसओजी ने 65 लोगों को ट्रेस कर लिया है। जल्द इन पर भी एक्शन होगा। राईका को पेपर देने वाला भी एसओजी के रडार पर है। टीम उसे पकड़ने में लगी हुई है। इस खुलासे के बाद एसओजी की टीमें RPSC के लोगों से भी पूछताछ करने में जुट गई हैं। एसओजी ने राईका की बेटी शोभा और बेटे देवेश की आरपीए में ट्रेनिंग के दौरान की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मंगवाई। जो काफी खराब है। भर्ती परीक्षा में 5वीं और 40वीं रैंक लाने वाले दोनों बहन-भाई को ट्रेनिंग करने के बाद भी कई बेसिक जानकारी नहीं है। एडीजी वीके सिंह का कहना है कि राईका की बेटी शोभा राईका और बेटे देवेश राईका साल 2016 से निरंतर कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे हैं, लेकिन पास नहीं हुए। साल 2021 में पिता आरपीएससी के सदस्य थे। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 आई तो पिता ने बच्चों के लिए पेपर की व्यवस्था 6 दिन पहले ही कर दी। पिता जानता था कि बेटे-बेटी पेपर को भी एक-दो दिन में पढ़कर पास नहीं कर सकते। इसलिए छह दिन तक दोनों बच्चों को पेपर की तैयारी कराई गई।
वीके सिंह के अनुसार यह जांच का विषय है कि पेपर राईका ने खरीदा या अपने पद का गलत इस्तेमाल कर मंगवाया। बेटा-बेटी के अलावा और किसी को दिया क्या। यह रिमांड के दौरान पूछा जाएगा। वीके सिंह के अनुसार एसओजी रविवार को पूछताछ के लिए राईका को लेकर आई थी। इसमें साफ हो गया था कि बेटे-बेटी को पेपर लाकर दिया था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। राईका की बेटी और बेटे ने भी एसओजी पूछताछ के दौरान बताया था कि पेपर उनके पिता लेकर आए थे।
एडीजी के अनुसार एसओजी ने साल 2021 का पेपर इन ट्रेनी एसआई को सॉल्व करने के लिए दिया तो टीम हैरान रह गई। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी शोभा, बेटे देवेश से भी कमजोर है। एसओजी ने जब इन दोनों से लिए गए पेपर की जांच की तो उनके पासिंग नंबर भी नहीं आए। अगर नेगेटिव मार्किंग पेपर में होती तो दोनों के जीरो नंबर आते।
अभी 65 लोगों पर गिरेगी गाज
एडीजी वीके सिंह ने बताया- पेपर लीक करने वाली गैंग, लीक पेपर लेकर परीक्षा में बैठने वाले, अपनी जगह पर डमी कैंडिडेट बैठाने वाले 65 लोगों को एसओजी ने चिह्नित कर लिया है। हमारी पूरी टीम प्लानिंग के साथ काम कर रही है। एक साथ इन पर एक्शन नहीं किया जा रहा है। धीरे-धीरे एक-एक को चिह्नित कर पकड़ा जा रहा है। इससे हर कोई खुद को बचा हुआ महसूस कर रहा है। अगर एक साथ एक्शन किया गया तो ये लोग भाग भी सकते हैं। हमारी पूरी टीम एक साथ बैठकर गिरफ्तारी की प्लानिंग बनाती है।
राईका को पेपर देने वाला एसओजी के रडार पर
वीके सिंह ने बताया- एसओजी की टीमें राईका को पेपर देने वाले तक पहुंच गई थीं, लेकिन किसी कारण से एसओजी के रडार से भाग निकला। एसओजी की टीम निरंतर उस आरोपी को पकडऩे के काम में लगी हुई है। इसने राईका को पेपर दिया। इसे लेकर एसओजी की टीम कल से अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है।


