छात्र अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्सों की पढ़ाई - Khulasa Online छात्र अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्सों की पढ़ाई - Khulasa Online

छात्र अब एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्सों की पढ़ाई

नई दिल्ली। छात्र अब एक साथ दो डिग्री कोर्सों की पढ़ाई कर सकेंगे। यह कोर्स या तो सुबह और शाम की पाली में हो सकते हैं या फिर एक फिजिकल मोड में तो दूसरा आनलाइन मोड में हो सकता है। दोनों कोर्स की पढ़ाई आनलाइन मोड भी हो सकती है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि फिजिकल मोड में ही दो कोर्सों में दाखिला लेने से छात्रों के सामने उपस्थिति का संकट ना पैदा हो। हालांकि इस तरह का कोर्स कराना या नहीं कराना विश्वविद्यालयों की मर्जी पर होगा। अगले एक-दो दिनों में इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दो डिग्री कोर्स छात्रों द्वारा एक ही विश्वविद्यालय से या फिर अलग-अलग विश्वविद्यालयों से भी किया जा सकेगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी दो डिग्री कोर्स शुरू करने की सिफारिश की गई है। इसमें छात्रों को एंट्री और एक्जिट के विकल्प मुहैया कराने पर जोर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26