आधुनिक तकनीक से विद्यार्थियों को मिलेगा आगे बढऩे का अवसर रमेश अग्रवाल हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल

आधुनिक तकनीक से विद्यार्थियों को मिलेगा आगे बढऩे का अवसर रमेश अग्रवाल हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल

आधुनिक तकनीक से विद्यार्थियों को मिलेगा आगे बढऩे का अवसर रमेश अग्रवाल हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल
बीकानेर। विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा में किसी तरह की परेशानी ना हो और वह समय के साथ अध्ययन करते रहें जिससे सफलता का प्रतिशत बढ़े यह बात हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के बीकानेर के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने बुधवार को गंगा शहर स्थित से आदर्श विद्या मंदिर में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है जब विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से जिसमें लेटेस्ट आई तकनीक शामिल है वह हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जी अग्रवाल के सकारात्मक सोच के कारण स्कूल को भेंट की गई है ।उन्होंने कहा कि मेघराज जी बोथरा का यह आग्रह था कि स्कूल के विद्यार्थियों को वर्तमान में चल रही आधुनिक शिक्षा मिले इसके लिए इस तरह के स्मार्ट बोर्ड की जरूरत थी जो आज उन तक पहुंच गई है रमेश अग्रवाल ने कहा कि यह स्मार्ट बोर्ड जिसमें ए आई तकनीक शामिल है विद्यार्थियों की हर जिज्ञासा को शांत करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण ने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का है इसमें विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे स्मार्ट बोर्ड की माहिती जरूरत थी जो आज समिति द्वारा उपलब्ध करवाई गई है समिति के प्रतिनिधि प रमेश कुमार ने शाला प्राचार्य,सुनील माली और नवलकिशोर सैनी को स्मार्ट पैनल बोर्ड सौंपे । रमेश अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में आधुनिक तकनीकी से शिक्ष ्रद्ब टेक्नोलोजी उक्त डीजिटल कैसे स्मार्ट पेनलडीजिटल स्मार्ट चैनल में आपको मिलेगे. चैट जीपीटी, एआई सवाल के जवाब,बारहवीं क्लास तक आप किसी भी भाषा में कन्टेन्ट देखना पसन्द करेगें ए आई आपको उसी भाषा में आपके पाठ्‌यक्रम के बारे में बता देगा, साथ में ऑडियो और विडियो के साथ की से आपको ये सुविधा भी मिलेगी कि अगर आपने कोई गणित का या उससे सम्बधित कोई सवाल पूछत और उसका जबाब आपको नहीं आ रहा है तो ए आई तुरत ही उस सवाल जबाब आपके पैनल बोर्ड पर बीडीयो, और ओडियो के साम में आपको दे देगा,।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुनील माली मधुबाला शर्मा अमोलख ज्यानी नंदकिशोर सैनी ,राम लाल प्रजापत, मूलचंद सारस्वत,अमिता स्वामी सहित प्रबंध समिति के सदस्य और स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थी। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अध्यापक अध्यापिकाएं और प्रबंध समिति सदस्यों ने हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के विद्यार्थियों के हित में लिए गए इस निर्णय का दिल से आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |